स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्थ में खुलेगा भारत का महावाणिज्‍य दूतावास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत, आस्‍ट्रेलिया में पर्थ में महावाणिज्‍य दूतावास खोलने जा रहा है, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी अनुमति दे दी है। यहां भारतीय मूल के छह पद, जिसमें संयुक्‍त सचिव स्‍तर का महावाणिज्‍य दूत का पद शामिल है और स्‍थानीय छह पद होंगे। पश्‍चिम एशिया की सामरिक महत्‍व की दृष्‍टि से राजनीति, आर्थिक और रक्षा मामलों को देखते हुए और हिंद महासागर में सी-लेन से संबंधित उसके स्‍थल महत्‍व से पर्थ में औपचारिक भारतीय राजनयिक की उपस्‍थिति आवश्‍यक है। पर्थ में भारत के महावाणिज्‍य दूतावास की स्‍थापना से पश्‍चिम आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की बढ़ती हुई संख्‍या, जो लगभग पैंतालीस हज़ार है को बहुत अधिक लाभ होगा। इससे पश्‍चिम आस्‍ट्रेलिया और उत्‍तरी प्रदेशों की जनता के लिए वाणिज्‍य दूत से संपर्क करना भी आसान हो जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]