स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत और स्विटज़रलैंड के आपसी संबंध मज़बूत हैं और इन्हें और अधिक खास तौर पर व्यापार और निवेश में बढ़ाए जाने की संभावनाएं हैं। प्रणब मुखर्जी ने यह बयान उस समय दिया जब स्विटज़रलैंड के आर्थिक मामलों के फेडरल काउंसलर जोहान एन शेनिडर अम्मान्न ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
मुखर्जी ने कहा कि दोहरे कराधान से बचने की संपुष्टि के लिए दोनों देशों ने अगस्त 2010 में जिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे उसे स्विटज़लैंड की सरकार को और तेज़ करने की आवश्यकता है। वित्त मंत्री ने कहा इससे संस्थागत व्यवस्था कायम हो जाएगी जिससे दोनों देशों के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान होगा। मुखर्जी ने कहा कि इससे दोनों देशों के आर्थिक संबंध और मज़बूत होंगे। इस अवसर पर अम्मान्न ने कहा कि स्विज़रलैंड की संसद के दोहरे कराधान से बचने संबंधी समझौते की मंज़ूरी प्रक्रिया और तेज़ की जाएगी। वहां की कंपनियों को निवेश प्रोत्साहन देने के लिए भारत में बीमा और बैंकिंग क्षेत्रों को और खोलने की आवश्यकता है।
जोहान एन शेनिडर के सुझावों का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र को और अधिक खोलना सरकार के एजेंडे में है जिससे कि वित्तीय क्षेत्र में बड़े सुधार किए जा सकें। वित्त मंत्री ने कहा कि जहां तक बैंकिंग क्षेत्र को खोलने का सवाल है तो भारतीय रिज़र्व बैंक भारत में विदेशी बैंकों की नई शाखाएं खोलने के बारे में दिशा निर्देश तैयार कर रहा जिसपर काफी प्रगति हो चुकी है। इसके अतिरिक्त दोनों नेताओं ने आपसी हित के आर्थिक मुद्दों और इस महीने बाद में वाशिंगटन में होने वाली जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में उठने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा की।