स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बरेली। इस्कॉन बरेली में राधा वृंदावन-चंद मंदिर का भव्य निर्माण करा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भारी जनसमूह के बीच मंदिर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने इस्कॉन की बहुत प्रशंसा की और उनके सामने आए अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। निशंक ने कहा कि भाजपा ने सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई है, अन्ना हजारे का अनशन उसी आवाज़ की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की मुखर आवाज़ संसद में सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने उठाई थी। भाजपा इस मुद्दे की जनक और वह अन्ना हजारे के कदम को सही मानते हैं। निशंक ने जनता के सवाल के जवाब में कहा कि जब भी लोकतंत्र पर हमला हुआ है, जनता ने बर्दाश्त नहीं किया है। जयप्रकाश नारायण का आंदोलन इसका प्रमाण है। नेताओं की कार्यशैली पर लगने वाले प्रश्न चिन्ह पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक हमारे नेता अटल बिहारी बाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की ईमानदारी और देश प्रेम पर किसी ने उंगली नहीं उठाई है, जिनकी ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं, उनके दामन पर कहीं न कहीं दाग तो हैं ही।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समय तो आता जाता रहता है, कल का पता नहीं है, सिर्फ अभी का पता है तो हंस कर जियो, यानि कि जीवन के हर क्षण को जिंदा रखें। इस्कॉन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस्कान ने गौ रक्षा पर बहुत कार्य किया है, इस्कान के हर मंदिर में गौशाला होती है, यह उल्लेखनीय है। उन्होंने माँ को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि मां के सम्मान में कभी कुर्बानी की जरुरत पडे, तो पीछे नहीं हटना चाहिए। शिलान्यास समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश अग्रवाल, आईवीआरआई के कुलपति प्रोफेसर एमसी शर्मा, बरेली कैंट के विधायक वीरेंद्र सिंह सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद थे।