स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रोम ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय फुटबॉल टीम को खेलमंत्री ने सादे समारोह में सम्मानित किया। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री एमएस गिल और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वत्रंत प्रभार) अजय माकन ने खिलाड़ियों को रजत फलक, शाल और डेढ़ लाख रुपए नकद देकर सम्मानित किया। समारोह में दो ऐसे खिलाड़ियों की ओर से उनकी पत्नियों ने भाग लिया जिनके पति का निधन हो चुका है जबकि ऐसे दो खिलाड़ियों की पत्नियां समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं। भारतीय फुटबॉल टीम ने 1960 के रोम ओलंपिक में अपने बेहतर प्रदर्शन से पारंगत यूरोपीय टीमों फ्रांस और हंगरी के मन में भय पैदा कर दिया था। भारतीय टीम ने इस दौरान फ्रांस के साथ 1-1 गोल कर ड्रॉ खेला और हंगरी से 1 के मुकाबले 2 गोल से पराजित रही।
अजय माकन ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्रालय के लिए ये एक खुशी का मौका है, फुटबॉल को 'अन्य श्रेणी' से हटाकर वरियता श्रेणी में शामिल किया गया है, गिल के कार्यकाल के दौरान देश में फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए 8 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस मौके पर गिल ने कहा कि फुटबॉल जैसे आम जनता के खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है।