स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और सांसद पीएल पुनिया ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यकम्रों में हिस्सा लिया। लोकसभा में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसद पुनिया ने डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पण किए। पीएल पुनिया ने संसद मार्ग पर सरकारी विभागों बैंको एवं विभिन्न संस्थाओं के एससी/एसटी एसोसिएशन के अनेक स्टॉलों का उद्घाटन भी किया और बाबा साहब के जन्मदिन की बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने संसद भवन के सेंट्रल हाल में लगी बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार एवं निजी क्षेत्रों में आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर चल रही विसंगती को भी दूर किया जाएगा।