स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध-मुख्य सचिव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुख्य सचिव सुभाष कुमार-chief secretary subhash kumar

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने विभागीय प्रमुखों से उनके अधीन विभागों में रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सचिवालय सभागार में विभिन्न विभागों में समूह क, ख एवं ग के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति और समूह ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों को प्राथमिकता से रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ करने को कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लोक सेवा आयोग और प्राविधिक शिक्षा परिषद के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के विवरण के साथ ही पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों का विवरण अविलंब प्रमुख सचिव कार्मिक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में प्रमुख सचिव कार्मिक को विभागों को पुनः प्रारूप उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों ने जिन पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचन दिया है, उसके तहत जून 2011 तक रिक्त पदों के सापेक्ष भर्तियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने प्रथम चरण में 20 अप्रैल और दूसरे चरण में 31 मई तक निश्चित रूप से पदों को विज्ञापित कराना सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों से यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर जिन पदों को कार्मिकों की पदोन्नति से भरा जाना है, उन पर भी त्वरित कार्रवाई की जाए। इस संबंध में शासन ने पदोन्नति हेतु दी सेवा अवधि में छूट का लाभ कार्मिकों को प्रदान करते हुए शीघ्र पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। आगामी 15 दिन में पुनः बैठक आयोजित कर इसकी समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई पीसी शर्मा, प्रमुख सचिव पर्यटन राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव कार्मिक उत्पल कुमार सिंह, अपर सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्याँकी सहित सभी विभागीय सचिव, अपर सचिव व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]