स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
वाराणसी। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ कौशल कुमार पांडे को नेपाल में जनमाध्यमों का विकास एवं प्रवृत्तियां विषयक शोध प्रबंध को प्रकाशित करने के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ने 50 हजार रूपए का अनुदान दिया है। डॉ पांडे ने यह शोध कार्य मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान काशी विद्यापीठ वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में 2007 में किया है। पत्रकारिता विषय में पहली बार नेपाल की पत्रकारिता पर यह शोध कार्य हुआ है। इसमें नेपाल का इतिहास, नेपाल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विकास एवं प्रवृत्तियां, नेपाल की न्यूज़ समिति राष्ट्रीय समाचार सेवा आदि पर गहन अध्ययन शामिल है। भारतीय सामाजिक अनुसंधान विज्ञान परिषद ने इस शोध प्रबंध को 500 प्रतियों में प्रकाशित करने हेतु 50 हजार का अनुदान दिया है। इसका प्रकाशन क्लासिकल पब्लिसिंग कंपनी नई दिल्ली कर रही है।