स्वतंत्र आवाज़
word map

अल्‍पसंख्‍यक छात्रों को ऑनलाइन छात्रवृति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

salman khurshid-सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां योग्यता और आय आधारित छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन छात्रवृति प्रबंध प्रणाली (ओएसएमएस) के 'स्‍टूडेंट मॉड्यूल' की शुरूआत की। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्र कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी शुरूआत होते ही दो छात्रों ने मंत्री की उपस्‍थिति में छात्रवृति के लिए खुद को ऑनलाइन पंजीकृत कराया। इस अवसर पर अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय में सचिव विवेक और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे। इसकी वेबसाइट है-www.momaschlorship.gov.in और इसका लिंक मंत्रालय की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्‍ध है। नई सुविधा की शुरूआत करते हुए सलमान खुर्शीद ने आशा व्‍यक्‍त की कि यह योजना काफी सफल होगी और इस तरह की तकनीकी सुविधा मंत्रालय की अन्‍य छात्रवृति योजनाओं में भी दी जा सकेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]