स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार में होने वाली शादी छोटे पर्दे पर भी देखने को मिलेगी। प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी टीएलसी चैनल पर दिखाई जाएगी। शादी वाले दिन का सीधा प्रसारण और अन्य आठ दिन तक अलग-अलग एपिसोड भी दिखाए जाएंगे। भारतीय दर्शक भी इसे देख सकेंगे। इससे जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण 24 अप्रैल से एक मई तक चलेगा और 29 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे से विवाह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
डिस्कवरी नेटवर्क के अनुसार इसके लाइफस्टाइल चैनल टीएलसी पर 'रॉयल वेडिंग वीक' शीर्षक से प्रसारित कार्यक्रमों में शाही परिवार के दुर्लभ फुटेज और करीबी लोगों के साक्षात्कार भी दिखाए जाएंगे। डिस्कवरी नेटवर्क के भारत में उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक राहुल जौहरी ने बताया दर्शक उन लोगों के बारे में भी जान सकेंगे और देख सकेंगे जिनका शाही परिवार से करीबी नाता रहा है और है। प्रिंस विलियम की शादी के बाद दुनिया के सबसे योग्य कुंवारों में शुमार प्रिंस हैरी पर भी एक कार्यक्रम होगा। विलियम-केट की शादी के लिए चल रहीं तैयारियों से भी दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा। एक एपिसोड में प्रिंस चार्ल्स और दिवंगत डायना की शादी की भी झलक देखने को मिलेगी।
ब्रिटिश राज परिवार के पिछले 30 साल के 30 खास पलों पर आधारित एक कार्यक्रम का प्रसारण भी इस दौरान किया जाएगा। विलियम और केट मिडलटन का विवाह बिशप ऑफ लंदन-राइट रेवरेंड रिचर्ड चारट्रेस 29 अप्रैल को कराएंगे। केट मिडलटन चाहती हैं कि प्रिंस विलियम के साथ उनकी शादी में सब कुछ बहुत शानदार हो। इसके लिए उन्होंने विलियम के छोटे भाई प्रिंस हैरी के साथ वेस्टमिनिस्टर एबे में रिहर्सल भी किया। शाही महल के अधिकारियों ने शादी की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी है।