स्वतंत्र आवाज़
word map

नेफेड ने शुरू की रबी तिलहन की खरीद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नेफेड ने जानकारी दी है कि मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक की प्रमुख मंडियों में सरसों और कुसुम बीज की आवक में वृद्धि हुई है। नेफेड सरसों और कुसुम बीज को बेहतर मूल्‍यों पर मंडियों में किसानों से सीधे खरीद रहा है। नेफेड मूल्‍य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत तिलहन की खरीद के लिए एक केंद्रीय एजेंसी है। अधिसूचित रबी तिलहन जैसे सरसों और कुसुम बीज का मूल्‍य उनके न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य से अधिक है। सरसों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1850 रूपये प्रति क्विंटल है, जबकि कुसुम बीज का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1800 सौ रूपये प्रति क्विंटल है। इन फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के कम होने के रूझान की स्थिति में नेफेड रबी तिलहन की खरीद के लिए भी तैयार है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]