स्वतंत्र आवाज़
word map

विवेक कुंदरा व्हाइट हाउस के सीआईओ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सीआईओ विवेक कुंदरा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के विवेक कुंदरा को व्हाइट हाउस में संघीय मुख्य सूचना अधिकारी सीआईओ बनाया है। ओबामा ने कहा कि बतौर सीआईओ विवेक कुंदरा हमारी सरकार के बेहतर संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे। तकनीकी क्षेत्र में उनका गहरा अनुभव सरकारी कामकाज में लागत कम करने में भी काफी फायदेमंद होगा। सीआईओ, राष्ट्रपति के तकनीकी एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य तकनीकी अधिकारी के काम में सहयोग करता है। नई दिल्ली में जन्मे कुंदरा ने मैरीलैंड विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक और सूचना तकनीक में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है। वह वर्जीनिया विश्वविद्यालय के सोरेनसेन इंस्टीट्यूट फॉर पालिटिकल लीडरशिप के भी स्नातक हैं। वे अभी तक वाशिंगटन डीसी के मुख्य सूचना तकनीक अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। अब अमरीकी सरकार में सबसे बड़े पद पर काम करने वाले भारतीय अधिकारी बन गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]