स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षक गुणवत्ता पर ध्यान दें-शिक्षा मंत्री

माध्यमिक शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में एक समारोह में प्रदेश के 18 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया। रंगनाथ मिश्र ने इन्हें 10 हज़ार रूपये का चेक, अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया और कहा कि अभी मात्र 18 शिक्षक ही इसे प्राप्त कर रहे हैं परंतु भविष्य में और भी ज्यादा शिक्षक अथक परिश्रम करके यह पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने इन चार वर्ष में माध्यमिक शिक्षा में अनेक सुधारों और परिवर्तन से शिक्षा में गुणवत्ता की प्रगति का जिक्र किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि छठे वेतनमान के समयबद्ध मिलने के वाबजूद भी अध्यापक परीक्षा एवं उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में रूचि नहीं ले रहे हैं जोकि ठीक नहीं है।

रंगनाथ मिश्र ने कहा कि हमारे विद्यालयों में बच्चों की कमी हो रही है, इसका चिंतन अध्यापकों को करना चाहिए। उन्होंने प्रश्न किया कि विद्यालयों में पढ़ाने का कार्य अध्यापक करते हैं तो उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए किसे तैनात किया जाए? उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर प्रश्न है जिस पर अध्यापकों को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। माध्यमिक शिक्षा सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि चार वर्ष के दौरान 254 हाईस्कूलों को उच्चीकृत करके इंटरमीडिएट किया गया है जबकि इतने ही जूनियर हाईस्कूलों को भी उच्चीकृत करके हाईस्कूल किया गया है। अध्यापकों का यह दायित्व है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाते हुए अच्छे परीक्षा परिणाम दें जिससे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से शिक्षा प्राप्त छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकें।

राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में वर्ष 2008 के जिन अध्यापकों को सम्मानित किया है वे हैं डॉ जाकिर हुसैन प्रधानाचार्य मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा बागपत, रमेशचंद्र सिंह प्रधानाचार्य अभयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज शिवधरिया भलुअनी देवरिया, शोभनाथ वर्मा प्रधानाचार्य द्वापर विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरई पारा मया फैजाबाद, जोखू लाल तिवारी प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज देवनहरी सहसों इलाहाबाद, दिनेश यादव शारीरिक शिक्षा निदेशक जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज उन्नाव, डॉ अखिलेश गुप्ता प्रधानाचार्या श्रीश्याम लाल अंगनेलाल बालिका इंटर कॉलेज शाहजहांपुर, अर्थशास्त्र प्रवक्ता पारस राम मिश्र कालिका धाम इंटर कॉलेज सेवापुरी वाराणसी, पद्मसैन मित्तल प्रधानाचार्य परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ मेरठ, राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर में शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता बांटू राम गंगवार।

वर्ष 2009 के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फैजाबाद की प्रधानाध्यापिका कैसर फातमा, श्रीगोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कॉलेज एरच, झांसी के प्रधानाचार्य परशुराम यादव, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ में इतिहास के प्रवक्ता राजदेव राम, तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज बड़ी कम्हरिया मऊ के प्रधानाचार्य नियाज अहमद, किसान इंटर कॉलेज मिर्जा मुराद वाराणसी के सहायक अध्यापक कैलाश नाथ चौबे, श्रीगुलाब राय इंटर कॉलेज नैनीताल रोड बरेली के सहायक अध्यापक महेश चंद्र शर्मा, द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य डॉ शशि प्रभा, राम सहाय इंटर कॉलेज गढ़ रोड मेरठ के सहायक अध्यापक महेंद्र सिंह बावरा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता वीना चौहान को सम्मानित किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]