स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में आईसीटी योजना के अंतर्गत मार्च से चयनित विद्यालयों में अनुबंध की शर्तों के अनुसार 10-10 कंप्यूटर एवं अन्य सहवर्ती उपकरण फर्नीचर, जनरेटर, इंटरनेट सुविधा एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक चयनित विद्यालय में एक अनुदेशक उपलब्ध कराते हुए वूट माडल आधारित कंप्यूटर शिक्षण और कंप्यूटर सहायतित शिक्षा लागू किये जाने की प्रक्रिया भी गतिमान है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी योजना के द्वितीय चरण में 1500 माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं प्रबंध निदेशक यूपी डेस्को और मेसर्स टीसीआईएल नई दिल्ली के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध भी हो गया है। योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा और कंप्यूटर सहायतित शिक्षा प्रदान की जाएगी।