स्वतंत्र आवाज़
word map

बरेली में बार काउंसिल चुनाव में छोटे वकील साहब!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रमोद यादव-pramod yadav

बरेली। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में पहले दिन बरेली न्यायालय परिसर में काफी गहमागहमी रही। न्यायालय परिसर के बाहर पंपलेट, बैनर, पोस्टर और स्टीकरों से अधिवक्ताओं के बिस्तर और आम रास्ते पटे पड़े थे, न्यायालय के सेंट्रल हाल में बने बूथों के बाहर अधिवक्ताओं का भारी हजूम और विज्ञापन सामग्री की भरमार थी। करीब चार हज़ार वोटरों के लिए कुल पांच मतदान स्थल बनाये गये, जिनमें पहले दिन 936 वोटरों ने वोट डाला बाकी मतदान कल होगा। चुनाव में 261 उम्मीदवारों के नाम छपे बैलेट पेपर पर मतदाता को 25 उम्मीदवारों को चयनित और इच्छित क्रमांक पर टिक लगाकर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद पर चयन कर भेजना है।

चुनाव को पारदर्शिता, स्वच्छता और शांतिपूर्ण ढंग से संपंन कराने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक और बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रेमनाथ त्यागी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में कुल वोटिंग प्रतिशत 50 और 60 के बीच रहा है। उत्तर प्रदेश के बार काउंसिल के चुनाव अधिकारी जस्टिस राजाराम यादव हैं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में बरेली से अनिल द्विवेदी, घनश्याम शर्मा, श्रीश मेहरोत्रा, रजिस्टर सिंह, कृपाल मौर्य, राकेश अग्रवाल प्रत्याशी हैं, जिनमें राकेश अग्रवाल को कोर्ट की अवमानना पर गिरफ्तार किया गया है।

चुनाव में सबसे छोटे वकील साहब भी वोट डालने आए। पौने तीन फिट लंबे प्रमोद यादव सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे, जिनसे मिलने और हाथ मिलाने की वकीलों में भारी उत्सुकता दिखी। सांसद, विधायक, निकाय चुनावों के दिग्गज प्रत्याशी रहे प्रमोद यादव से चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए हर उम्मीदवार उन्हें अपने साथ रखने के लिए लालायित दिखे मगर प्रमोद यादव ने एक ही पार्टी विशेष के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित कर स्टार प्रचारक की ख्याति अर्जित कर ली है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]