स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य कलराज मिश्र ने कहा है कि मई दिवस पत्रकारों के अधिकारों और कर्तव्यों की समीक्षा का दिवस है, पत्रकारों ने सत्ता प्रतिष्ठान के सामने न झुकते हुए घोटालों को उजागर करने में बड़ी भूमिका निभाई है, विशेष रूप से प्रिंट मीडिया ने देश में भ्रष्टाचारों को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन के विविध क्षेत्रों में गिरावट आई है लेकिन, पत्रकारिता जगत का अधिकांश हिस्सा इस आरोप से अछूता है। कलराज मिश्र ने ये बाते मई दिवस पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) और लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एलजे) के कार्यक्रम में कहीं। राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए जहां रोजगार के अवसर बढ़े हैं वहीं उनके सामने चुनौतियां भी बढ़ी हैं, वे 24 घंटे के पत्रकार होते हैं, उनका काम खत्म नहीं होता है।
एनसीपी के नेता डॉ रमेश दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों के काम की परिस्थितियां बदली हैं, समाज में हो रहे बदलावों के कारण पेशेवर बदलाव भी हो रहा है जिसके बीच पत्रकारों को अपने को समायोजित करना है। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा पीके राय ने पत्रकारों की समस्याओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पत्रकार अपनी पेशेवर जिम्मदेरियां निभाते हुए पेशे की छवि और जनसामान्य की उम्मीदों के प्रति भी सजग रहेंगे। उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित ने पत्रकारों के स्वाभिमान को ललकारा और कहा कि कठिन से कठिन हालात में भी उन्हें हार नहीं माननी चाहिए। उपजा के प्रदेश महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह ने संगठन की ओर से प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर विक्रम बहादुर मिश्र, पीबी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रवींद्र जायसवाल, उपजा के पूर्व महामंत्री सुभाष दवे, वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर श्रीवास्तव, अजय कुमार, मुदित माथुर, लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अशोक मिश्र, महामंत्री भारत सिंह, टी सुनील त्रिवेदी पत्रकारों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन उपजा के कोषाध्यक्ष सत्येंद्र अवस्थी ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें गीत, लोक नृत्य. हास्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। सांस्कृतिक संध्या में रजनीश त्रिवेदी ने हास्य, विकास अवस्थी, ऋचा, एवं विभा ने नृत्य और राजेश श्रीवास्तव ने जादू का कमाल दिखाया।