स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने 'ग्रीनलैंड पार अभियान' दल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। यह अभियान अजीत बजाज और उनकी पुत्री दिया सुजानाह बजाज पूरा करेंगी। अभियान के अंतर्गत ग्रीनलैंड के पूर्वी तट (कांगेल्यूसाक) से पश्चिमी तट (इसोरटॉक) से लगभग 600 किलोमीटर की परिधि में स्कीईंग की जाएगी। रवानगी समारोह में आनंद शर्मा ने कहा कि 'रोमांच के प्रति प्रेम हमारी सभ्यता में सन्निहित है, जिसे अजित बजाज और उनकी बेटी दिया के प्रयासों में देखा जा सकता है।' इस अभियान के जरिए दिया देश में बच्चियों की पीड़ा के प्रति जागरूकता पैदा करना चाहती है। अजित बजाज ने अभियान के बारे में जानकारी दी और बताया कि अभियान में ग्रीनलैंड वासी दो एस्कीमों, उनके कुत्ते और स्लेज गाडियां भी रहेंगी। दिया ने बताया कि अभियान के जरिए बच्चियों की पीड़ा के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ- साथ हरिद्वार के निकट स्थित बालिका अनाथालय के लिए वह धन भी जुटाएगी।