स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। दूर संचार विभाग ने यहां दूर संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निर्माण एवं अनुसंधान और विकास संबंधी एक गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने इस क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक की। सम्मेलन में सिब्बल ने कहा कि दूर संचार संरचना किसी भी देश की महत्वपूर्ण परिसंपत्ति होती है और यही विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत में दूर संचार क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है, परंतु घरेलू दूर संचार निर्माण क्षेत्र में उस गति से विकास नहीं हो पा रहा है, इसमें भी विकास की गति बढ़ाने की आवश्यकता है।
गोलमेज सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसियेशन ऑफ इंडिया, इंडिया सेमीकंडक्टर एसोसियेशन, मैन्यूफैक्चरर्स एसोसियेशन फॉर आईटी, टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसियेशन, इंडियन सेल्यूलर एसोसियेशन एवं टेलीकॉम सेंटर्स ऑफ एक्सेलेंस ने हिस्सा लिया। इसके अलावा दूर संचार सेवा प्रदाताओं में से सेल्यूलर ऑप्रेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, एसोसियेशन ऑफ यूनीफाईड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, एसोसियेशन ऑफ कंपेटिटिव टेलीकॉम ऑप्रेटर्स सहित फिक्की, सीआईआई, एसोचैम जैसे औद्योगिक संघों ने भी हिस्सा लिया।