स्वतंत्र आवाज़
word map

मद्रास रेजीमेंट को राष्ट्रपति भवन का प्रभार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मद्रास रेजीमेंट

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति ‍भवन में सेरेमोनि‍यल आर्मी गार्ड बटालि‍यन के रूप में जम्‍मू एवं कश्‍मीर रायफल रेजीमेंट की 15वीं बटालि‍यन ने मद्रास रेजीमेंट की 28वीं बटालि‍यन को समारोह पूर्वक प्रभार सौंपा। यह समारोह राष्‍ट्रपति भवन के आयरन गेट के अंदर रा‍यसीना हि‍ल पर आयोजि‍त कि‍या गया जिसे भारी संख्या में दर्शकों ने नि‍:शुल्‍क देखा। यहां दर्शकों के बैठने की भी व्‍यवस्‍था की गई थी। जम्‍मू एवं कश्‍मीर रायफल अक्‍टूबर 2009 से ही राष्‍ट्रपति भवन में तैनात है। जम्‍मू एवं कश्‍मीर रायफल की स्‍थापना जनवरी 1976 में मध्‍यप्रदेश के धाना में की गयी थी। आगंतुक 28वीं मद्रास रेजीमेंट भारतीय सेना की सभी रेजीमेंट में सबसे पुरानी और सुसज्‍जि‍त है। इसकी स्‍थापना 1758 में मद्रास सेवा के रूप में हुई थी। इस रेजीमेंट को पुन: 1941 में स्‍थापि‍त कि‍या गया, फि‍र बाद में 1947 में इसे मद्रास रेजीमेंट का नाम दि‍या गया। राष्‍ट्रपति‍ की ऐति‍हासि‍क अंग-रक्षक रेजीमेंट (पीबीजी) भारतीय सेना की सबसे वरि‍ष्‍ठ रेजीमेंट है, जिसने इस समारोह में भाग लिया। सन् 1773 में गवर्नर जनरल के अंगरक्षक के रूप में स्‍थापि‍त यह रेजीमेंट मुख्‍य रूप से भारत के राष्‍ट्रपति ‍के औपचारि‍क कार्यक्रमों में हि‍स्‍सा लेती है। पंद्रहवीं जम्मू एवं कश्मीर के कोल एसके बाबू ने 28वीं मद्रास रेजीमेंट के कोल एम राजीव मेनन को गार्ड सेरेमनी में प्रभार सौपा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]