स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
केदारनाथ। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की। चारधाम के अंतर्गत रविवार को पूरे मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये। मुख्यमंत्री ने सपरिवार भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से भी बात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से रामबाड़ा तक शीघ्र सड़क निर्माण की कोशिश हो रही है। रामबाड़ा से केदारनाथ तक बनने वाले रोपवे पर भी शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चारधाम यात्रा को और अधिक सुगम और सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री खजान दास, विधायक एवं सभा सचिव आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, प्रमुख सचिव पर्यटन राकेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।