स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। चंडीगढ़ और दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्तियां की गई हैं। राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने संविधान के अनुच्छेद 224 के उपबंध (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गुलाम मिन्हाजुद्दीन और राधेश्याम शर्मा को इस वरिष्ठता क्रम में चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है। इन न्यायाधीशों का कार्यकाल संबद्ध कार्यालय में इनके सेवायोजन से से दो वर्ष की अवधि का होगा। इसी प्रकार दिल्ली उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में अजीत भरिहोक, विनय कुमार जैन, इंद्रमीत कौर कोचर और अनिल कुमार पाठक को इसी वरिष्ठता क्रम में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। भरिहोक का कार्यकाल 16 अक्टूबर 2011 तक होगा, इस दिन वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शेष न्यायाधीशों का कार्यकाल 14 मई 2011 से दो वर्ष की अवधि का होगा।