स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री केवी थॉमस उगांडा के राष्ट्रपति लेफ्टिनेंट जनरल योवेरी कागुता मुसेवेनी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के विशेष दूत के तौर पर भाग लेंगे। बारह मई को कंपाला में शपथ ग्रहण समारोह है। इस कार्यक्रम में मंत्री स्तर के नेता को भेज कर भारत, उगांडा को अपना निरंतर समर्थन और अपनी पूर्ण एकता का संकेत देगा। मुसेवेनी राष्ट्रपति के रूप में पांचवी बार शपथ लेंगे और बहुदलीय व्यवस्था में वे दूसरी बार ये पद ग्रहण करेंगे।
उगांडा में रहने वाले भारतीय, देश के सबसे अहम प्रवासी समुदाय माने जाते हैं। उगांडा में लगभग 17 हज़ार भारतीय रहते हैं जिनमें से 12 हज़ार भारतीय पासपोर्ट धारक हैं। भारतीय मूल के लोगों की उगांडा की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है जो रोज़गार मुहैया कराने के अलावा सबसे बड़े करदाता हैं। भारतीय मूल के लोग वहां सबसे बड़े विदेशी निवेशक हैं और उनका देश में 377 मिलियन डॉलर से अधिक का योजनाबद्ध निवेश है।