स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
पंचकुला-हरियाणा। नेशनल राहुल गांधी युवा ब्रिगेड की आपात बैठक ब्रिगेड मुख्यालय माजरी चौक सेक्टर 2 में पंचकुला जिला मुख्य सलाहकार तरसेम गर्ग ने आयोजित की। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मायावती ने जिस प्रकार कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को गिरफ्तार कर अपमानित किया उसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आकाश गोयल ने की।डॉ आकाश ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है जहां सभी को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने का हक़ है परंतु जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने तानाशाही तरीका अपनाते हुए राहुल गांधी को गिरफ्तार किया, यह उनकी घटिया मानसिकता और बौखलाहट का परिणाम है। मायावती सरकार जिस प्रकार गरीब किसानों की बहुमूल्य जमीनों का जबरदस्ती अधिग्रहण कर फिर सस्ते दामों में अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही है, उससे जाहिर होता है कि बसपा सरकार दलितों और गरीब किसानों के हित की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से बौखलाकर जिस प्रकार मायावती सरकार घटिया हथकंडे अपना रही है उससे जाहिर है कि उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों में बसपा का सफाया होगा और कांग्रेस सरकार बनेगी।बैठक में राहुल ब्रिगेड की उत्तर भारत संयोजिका पूनम आहलुवालिया, उत्तर भारत प्रोजेक्ट चेयरमैन संदीप सिंघल, उत्तर भारत प्रेस सचिव मधु राणा, चंडीगढ़ राज्य प्रधान अभि मेहता, पंचकुला जिला प्रधान देविंदर रोहिल्ला, बाबू राम, रजनीश, नवदीप, जसविंदर, शहरी प्रधान अनूप गर्ग इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।