स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और गंभीर शिकायतें पाए जाने पर अपने सचिव को जांच के आदेश दिए। कार्यालय में पत्रावलियों के बेतरतीब रख-रखाव पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई को काम काज में सुधार लाने की चेतावनी दी तो आरटीओ सुनीता सिंह से कहा कि वे कार्यालय में बिचौलियों का प्रवेश बंद करते हुए एकल खिड़की प्रणाली के आधार पर आवेदनों का निस्तारण करें। मुख्यमंत्री ने पाया कि वाहन पंजीकरण के एक प्रकरण में सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के एक माह बाद भी शुल्क जमा नहीं हुआ। उन्होंने अपने सचिव डॉ उमाकांत पंवार को इसकी जांच के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए आरटीओ कार्यालय का कार्य अत्यधिक संवेदनशील हो जाता है। कार्यालय में आये कई व्यक्तियों से बात कर उनसे पूछा कि उन्हें कार्यालय में कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने परिवहन आयुक्त को वाहन फिटनेस और ग्रीन कार्ड जारी करने वाले अनुभागों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने आये लोगों से मुलाकात कर कार्यालय की कार्य प्रणाली की जानकारी भी की।