स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय एकता परिषद के सदस्य प्रोफेसर भीमसिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल से मुलाकात कर मांग की कि जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए हस्तक्षेप करें। उन्होंने राष्ट्रपति से यह भी गुजारिश की कि वे जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए चुनाव समिति द्वारा चुने गये व्यक्तियों की सूची में से किसी को भी जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय का उपकुलपति नियुक्त कर दें। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं।
प्रोफेसर भीमसिंह ने कहा कि वे चाहें तो जम्मू के विख्यात अध्येता डॉ अमिताभ मट्टू या सूची में से अन्य किसी भी व्यक्ति को उपकुलपति नियुक्त कर सकती हैं, डॉ मट्टू ने विदेश में कोई पद स्वीकार भी कर लिया है। प्रोफेसर भीमसिंह ने राष्ट्रपति से जम्मू में आयोजित होने वाले डोगरा संस्कृति, कला और इतिहास प्रोत्साहन परिषद के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आने का आग्रह किया, जिसमें 2010-11 के लिए 'डोगरा रत्न पुरस्कार' उन व्यक्तियों को दिए जाएंगे, जिन्हें डोगरा पुरस्कार समिति ने चुना है और जिसके अध्यक्ष हैं, जम्मू विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर एमआर पुरी।