स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-उजबेकिस्‍तान के बीच पर्यटन शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत और उजबेकिस्‍तान के बीच सोमवार को नई दिल्‍ली में पर्यटन विकास योजना पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस अवसर पर उजबेकिस्‍तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री रुस्‍तम एजीमोव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद थे। इसी के साथ इन दोनों देशों के बीच पर्यटन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारत और उजबेकिस्‍तान के बीच परंपरागत संबंध रहे हैं और पहले भी दोनों देशों से लोग एक दूसरे के देश आते-जाते रहे हैं। सहाय ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के अधीन होटल प्रबंधन संस्‍थाओं और पाक कला संस्‍थानों का प्रयोग उजबेकिस्‍तान अपनी पर्यटन आवश्‍यकताओं में मानव संसाधन विकास के लिए कर सकता है।
उजबेकिस्‍तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री रुस्‍तम एजीमोव ने कहा कि उनका देश भारत के साथ पर्यटन क्षेत्र में और अधिक सहयोग का इच्‍छुक है। पर्यटन कार्य योजना के तहत दोनों देशों के बीच पर्यटकों और जनसंचार कर्मियों का आदान-प्रदान, संयुक्‍त उपक्रमों की स्‍थापना और सूचना के बेहतर आदान-प्रदान के लिए दोनों देशों में प्रतिनिधि कार्यालय शुरू करने का प्रस्‍ताव किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]