स्वतंत्र आवाज़
word map

असीमानंद के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए) ने नबकुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद के खिलाफ 18 मई 2007 को मक्का मस्जिद हैदराबाद में हुए बम धमाके के सिलसिले में एक मुख्य षडयंत्रकारी के रूप में हैदराबाद की विशेष अदालत में पूरक चार्टशीट दाखिल की है। इस धमाके में 9 लोग मारे गए और 58 लोग जख्मी हुए थे। प्रथमतः यह जांच हुसैनी आलम पुलिस स्टेशन हैदराबाद शहर, आंध्रप्रदेश ने की थी बाद में यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया था। सीबीआई ने आरोपी देवेंदर गुप्ता और लोकेश शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। स्वामी असीमानंद को 19 नवम्बर 2010 को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया, जहां वह स्वामी ओंकारनंद के कल्पित नाम से छिपा था। तत्पश्चात, केंद्रीय सरकार ने निर्णय लिया कि अतिरिक्त जांच के लिए इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को हस्तांतरित कर दिया जाए। एजेंसी ने अप्रैल 2011 से इस मामले का अतिरिक्त अन्वेषण प्रारंभ कर दिया है। स्वामी असीमानंद 2007 के समझौता एक्सप्रेस बम धमाके के मामले अभियुक्त के रूप में अभी अंबाला जेल में कैद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]