स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। लोक प्रशासन में उत्तम कार्य करने वालों के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। भारत सरकार ने केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारियों के लोक प्रशासन के क्षेत्र में असाधारण और मौलिक कार्य को आभार, मान्यता और पुरस्कार के लिए लोक प्रशासन में उत्तम कार्य पुरस्कार की शुरूआत की है। ये पुरस्कार प्रधानमंत्री देंगे। केंद्र और राज्य सरकार के सभी अधिकारी व्यक्तिगत, समूह और संगठन के रूप में नामांकन करने वाले इस योजना के योग्य समझे जाएंगे। वर्ष 2010-11 के लिए नामांकन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2011 है। इस योजना की प्रमुख विशेषताएं और प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
योजना में नामांकन इसके दिशा-निर्देशों, नियमों के अनुरूप होगा और पात्रता मानदंड विशेष तौर पर पूर्ण हो इसका ध्यान रखा जाएगा। स्व नामांकन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। राज्यों से नामांकन के लिए राज्य सरकारें राज्य स्तरीय समिति का गठन करेंगी जो केंद्र सरकार को नामांकन भेजने से पहले सभी तथ्यों की जांच करेगी। नामांकन प्राधिकरण ये सुनिश्चित करेगी कि नामांकित अधिकारी /अधिकारियों के विरूद्ध सर्तकता मामले या जांच लंबित न हो। विस्तृत दिशा- निर्देश विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।