स्वतंत्र आवाज़
word map

अंतर्राष्‍ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संस्‍कृति मंत्रालय ने बुधवार को देश भर के सरकारी संग्रहालयों में अनेक समारोह आयोजित कर अंतरराष्‍ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया। इस अवसर पर इलाहाबाद संग्रहालय, चेन्‍नई संग्रहालय, छत्रपति शिवाजी महाराज वस्‍तु संग्रहालय, इंडियन म्‍यूजियम कोलकाता, राष्‍ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, राष्‍ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा नई दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरू, राष्‍ट्रीय संग्रहालय नई दिल्‍ली, सालार जंग म्‍यूजियम हैदराबाद, विक्‍टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकाता, सारनाथ, नालंदा, कोणार्क, नागार्जुन कोंडा और भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के 40 अन्‍य संग्रहालय स्‍थलों में जनता के लिए प्रवेश निशुल्‍क रखा गया था। अनेक स्‍थानों पर सेमिनार और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। राष्‍ट्रीय संग्रहालय नई दिल्‍ली ने बौद्ध कला और मध्‍य एशिया पर उसका प्रभाव विषय पर एक सार्वजनिक व्‍याख्‍यान आयोजित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]