स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। आधारभूत ढांचे पर केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने बृहस्पतिवार तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में लिग्नाइट आधारित 1000 मेगावाट की नेवेली थर्मल पावर प्रोजेक्ट की स्थापना को मंजूरी प्रदान की। लगभग 5907.11 करोड़ रुपए की प्रस्तावित लागत में निर्माण के दौरान ब्याज (आइडीसी) 559.03 करोड़ रुपए और 969.81 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश भी शामिल है। सौ मेगावाट की नेवेली थर्मल पावर परियोजना से दक्षिणी राज्यों में विद्युत आपूर्ति की मांग को पूरा किया जाएगा।