स्वतंत्र आवाज़
word map

टैगोर जयंती पर बांग्‍लादेश के कलाकारों की प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रदर्शनी-exhibition

नई दिल्ली। रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती पर बांग्‍लादेश के आठ कलाकारों के चित्रों की एक प्रदर्शनी का ललित कला अकादमी में शुभारंभ हुआ। संस्‍कृति सचिव जवाहर सरकार ने भारत में बांग्‍लादेश के उप उच्‍चायुक्‍त महबूब हसन सलेह की मौजूदगी में बांग्‍ला-तूली प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सरकार ने कहा कि टैगोर की 150वीं जयंती संयुक्‍त रूप से मनाने का फैसला इसलिए किया गया क्‍योंकि वे भारत और बांग्‍लादेश की साझा धरोहर हैं। उन्‍होंने कहा कि टैगोर ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्‍ठ समय 1891-1901 के बीच बांग्‍लादेश में बिताया। रवींद्रनाथ टैगोर को दुनिया का महान सांस्‍कृतिक प्रतिरूप बताते हुए सलेह ने इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए ललित कला अकादमी को धन्‍यवाद दिया और आशा व्‍यक्‍त की कि भविष्‍य में भारत और बांग्‍लादेश के कलाकारों को और करीब लाने के लिए इस तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता रहेगा। प्रदर्शनी फिरोजशाह रोड स्थित ललित कला अकादमी गैलरी में सुबह 10 बजे से 7 बजे के बीच 23 मई तक जारी रहेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]