स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा इथियोपिया की राजधानी आदित अबाबो में 21 मई 2011 से आयोजित होने वाली भारत-अफ्रीका व्यापार मंत्रियों की विशेष बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व करेंगे। बैठक 24-25 मई 2011 में यहीं आयोजित होने वाली भारत–अफ्रीका मंच सम्मेलन से पहले आयोजित की जा रही है। बैठक में सदस्य देशों के व्यापार और उद्योग मंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में मिलने वाले निष्कर्षों का प्रयोग सम्मेलन में नेताओं के घोषणा पत्र में किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 23 से 26 मई 2011 में इथियोपिया की यात्रा करेंगे।
बैठक में सदस्य देश मौजूदा समय में चल रहे बहुपक्षीय व्यापार समझौते के दोहा वार्ता और विचारों का आदान प्रदान करेंगे और बहुपक्षीय सहयोग में विकासशील देशों के हितों की रक्षा के लिए बातचीत करेंगे। सदस्य देश वैश्विक आर्थिक स्थिति के साथ-साथ भारत और अफ्रीका के मध्य व्यापार और निवेश को मजबूती देने वाली प्रत्येक देश की आर्थिक नीतियों पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा भारतीय बाजार तक पहुंच के मुद्दे सहित अल्प विकसित देशों के लिए शुल्क मुक्त तटकर प्राथमिकता योजना (डीएफटीपी) पर भी बातचीत होगी। भारत विश्व व्यापार संगठन में विवाद के निपटारे और इसमें आपसी वार्ता के क्षेत्र में तकनीकी सहायता और दक्षता निर्माण के लिए अपनी सहायता की पेशकश कर सकता है। यह सम्मेलन तीन साल पहले नई दिल्ली में संपन्न हुए सम्मेलन के बाद होने जा रहा है।
व्यापार मंत्रियों की बैठक से इतर आनंद शर्मा की 21 मई को इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात होने की संभावना है। अफ्रीका के साथ बढ़ते व्यापार और द्विपक्षीय निवेश की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि सहयोग के नये युग में भारत और अफ्रीका के मध्य आर्थिक और विकास परक सहयोग एक महत्वपूर्ण प्रस्थान बिंदु है। गत वर्ष भारत और अफ्रीका के मध्य व्यापार 46 मिलियन अमेरिकी डालर को पार कर गया और इसके वर्ष 2015 तक 70 मिलियन अमेरिकी डालर तक पहुंचने की संभावना है।
भारत के निजी क्षेत्र के उद्यमियों ने अफ्रीका के विकास में योगदान करते हुए दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि और कृषि के क्षेत्र में 25 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक का निवेश किया है। इस बैठक में भारत की अग्रणी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी भाग लेंगे और अफ्रीकी कंपंनियों के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट होप नामक कार्यक्रम में भारत और अफ्रीका के दस्तकार आपस में मिलकर अनुभवों को साझा करेंगे।