स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल नक ब्राउन अगले वायु सेनाध्यक्ष होंगे। वे एयर चीफ मार्शल पीवी नायक का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई 2011 को रिटायर हो रहे हैं। पंद्रह दिसंबर 1951 को इलाहाबाद में जन्मे, एयर मार्शल नक ब्राउन ने 24 जून 1972 को भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था। उन्हें 3100 घंटे विभिन्न तरह के विमान उड़ाने का अनुभव है जिनमें हंटर, सभी तरह के मिग-21, जगुआर और एसयू-30 शामिल हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे के छात्र रहे एयर मार्शल ब्राउन भारतीय वायु सेना के प्रमुख फ्लाइंग संस्थान–टेक्टीक्स एंड एयर कांबेट डेवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट (टीएसीडीई) और ट्राई सर्विसेस डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में अध्यापन कर चुके हैं।
अड़तीस वर्ष के अपने लंबे और असाधारण कैरियर में उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण पद संभाले। वे वायु सेना मुख्यालय में एयर वार स्ट्रेटेजी सेल में संयुक्त निदेशक और नई दिल्ली स्थित वेस्टर्न एयर कमान में एसयू-30 बेस, एयर-1 के एयर कमांडिंग ऑफिसर और वायु सेना मुख्यालय में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (गुप्तचर) रह चुके हैं। उन्होंने अप्रैल 1997 में तेल अवीव, इस्राइल में इंडियन डिफेंस विंग की स्थापना की, जहां वे जुलाई 2000 तक डिफेंस अताशे रहे। मार्च 2007 से 31 मई 2009 तक उन्होंने वायु सेना मुख्यालय में डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के तौर पर कार्य किया और भारतीय वायु सेना के प्रमुख आधुनिकीकरण कार्यक्रम से जुड़े रहे। एक जनवरी 2011 को वायु सेना मुख्यालय में वाइस चीफ ऑफ एयर चीफ स्टाफ के रूप में पदभार संभालने से पहले वह वेस्टर्न एयर कमान के एओसी इन सी रहे। एयर मार्शल ब्राउन परम विशिष्ट सेवा मेडल(पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम), वायु सेना मेडल(वीएम) प्राप्त हैं और उनकी राष्ट्रपति के एडीसी के रूप में भी नियुक्ति हो चुकी है।