स्वतंत्र आवाज़
word map

टाटा के गुवाहाटी में दो स्‍नातकोत्‍तर कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बीके हांडिक ने कहा है कि मुंबई के टाटा सामाजिक विज्ञान संस्‍थान (टीआईएसएस) के गुवाहाटी परिसर की स्‍थापना पूर्वोत्तर प्रदेशों के शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्‍मक विकास है। हाल ही में नई दिल्‍ली में हुई बैठक में हांडिक ने कहा कि बिना किसी बुनियादी ढांचे के विकास के इंतजार में टीआईएसएस जुलाई-अगस्‍त 2011 से दो स्‍नातकोत्तर कार्यक्रमों की शुरूआत कर रहा है और जून 2012 से सामाजिक विज्ञान में 5 साल के एकीकृत स्‍नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू कर रहा है, जो कि काफी प्रशंसनीय है। बीके हांडिक ने असम सरकार के प्रस्‍ताव पर इस परियोजना के बुनियादी ढांचे के लिए 81 करोड़ रूपए जारी करने की मंजूरी दे दी है। असम सरकार, इस कार्य के लिए भूमि की पहचान भी कर चुका है। सामाजिक विज्ञान में 5 साल के एकीकृत स्‍नातकोत्‍तर कार्यक्रम में प्रति वर्ष 120 छात्र होंगे। हांडिक ने बताया कि विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने टीआईएसएस के गुवाहाटी परिसर की स्‍थापना को पहले ही मंजूरी दे दी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]