स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वर्ष 2011 के लिए नौसेना कमांडरों का सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हुआ। अगले चार दिनों में भारतीय नौसेना के कमांडर भारतीय नौसेना के परिचालन प्रासंगिकता और भविष्य की योजनाओं के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। यह अर्द्धवार्षिक मंच वर्तमान एवं उभरती चुनौतियों के लिए भारतीय नौसेना की तैयारी को और बढ़ाने के लिए जरूरी क्रियात्मक, संगठनात्मक और प्रशासनिक कदमों को शुरू करने के लिए और महत्वपूर्ण परियोजनाओं में प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए भारतीय नौसेना की सक्रिय तैयारी की जांच करने का चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ को एक अवसर भी प्रदान करता है।