स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच सूचना और प्रसारण के जटिल क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की अहम पहल के तहत क्षमता संवर्धन के एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी और अफगानिस्तान के सूचना और सांस्कृतिक मंत्री डॉ सैयद मखदूम रहीन ने समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर अंबिका सोनी ने कहा कि यह पहल दोनों देशों के बीच मीडिया नीतियों और रणनीतियों के विकास के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इससे अफगानिस्तान सरकार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संबंधित डिजिटलीकरण, स्वयं विनियमन, विषय प्रबंधन और जमी़नी स्तर पर दूरदराज के क्षेत्रों में अभिनव कार्यक्रम के संबंध में प्रमुख नीति पहलों के संदर्भ में लाभ मिलेगा।
विचार-विमर्श के दौरान अंबिका सोनी ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग विकास के लिए प्रसारण क्षेत्र में लाये गये हाल के नीति बदलावों की भी जानकारी दी। अफगानिस्तान के सूचना और सांस्कृतिक मंत्री डॉ सैयद मखदूम रहीन ने कहा कि समझौते पत्र के माध्यम से अफगानिस्तान सरकार को भविष्य में मीडिया नीतियों और रणनीतियों के लिए एक प्रारूप तैयार करने में मदद मिलेगी। हस्ताक्षरित समझौते पत्र में प्रमुख मुद्दों को शामिल किया गया है। समझौते पत्र में क्षमता संवर्धन से जुड़े और भी जटिल क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया गया है।
मीडिया नीतियों और रणनीतियों का विकास, अफगानिस्तान में स्वतंत्र और मुक्त प्रेस का विकास, प्रेस और मीडिया एवं उनके कार्यान्वयन के क्षेत्र में सुधारों और पुनर्गठन के क्षेत्रों की पहचान, मीडिया से संबंधित कार्यक्रम, ग्राफिक डिजाइनिंग, वृतचित्र और फिल्मों एवं अन्य क्षेत्रों के निर्माण का विकास और आधुनिकीकरण, विषय प्रबंधन सहित अफगानिस्तान के रेडियो और टेलीविजन की निर्माण और प्रसारण गतिविधियां, राजस्व सृजन के लिए टीवी और रेडियो कार्यक्रमों का विपणन खास क्षेत्र हैं जिनको लेकर दोनों पक्षों ने खासतौर से विचार विनिमय किया है।