स्वतंत्र आवाज़
word map

फरीदाबाद विमान दुर्घटना की जांच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। दुर्भाग्‍यपूर्ण हादसे में, गैर अनुसूचित परिचालन परमिट धारक, मैसर्स एयर एंबूलेंस सर्विसेज़ का एयर एंबूलेंस विमान बुधवार की रात फरीदाबाद में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। पटना से दिल्‍ली आ रहे इस विमान में सवार कमांडर और सह-विमान चालक सहित 7 लोगों की मौत हो गई। विस्‍तृत तथ्‍य एकत्रित करने के लिए उप निदेशक (हवाई सुरक्षा) के नेतृत्‍व में एक अन्‍य दल को दुर्घटना स्‍थल पर जाने के लिए कहा गया है। मंत्रालय को प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है। सरकार इस हादसे की जांच-पड़ताल के लिए एक जांच समिति गठित करेगी।

सामान्‍य विमानन, एनएसओपी धारकों और एयर एंबूलेंस परिचालन के मौजूदा सुरक्षा नियामक ढांचे की समीक्षा के लिए एक कार्य समूह बना दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कमांडर ने वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को खराब मौसम की खबर दी थी। विमान जहां दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ, वहां रहने वाले तीन व्‍यक्तियों की भी मौत हो गई और 3 अन्‍य घायल हुए हैं। संयुक्‍त महानिदेशक की अध्‍यक्षता में डीजीसीए का एक दल राहत और बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्‍थल पर पहुंच गया था। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया था जहां उनका उपचार चल रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]