स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (2), 2010 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। यह परिणाम अगस्त 2010 में यूपीएससी की लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड में साक्षात्कार के आधार पर घोषित किया गया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 126 वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में भारतीय नौसेना अकादमी के 88 वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। सूची में 742 उम्मीदवारों के नाम हैं। मेरिट सूची तैयार करते समय उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा के परिणाम को सम्मिलित नहीं किया गया है। सभी उमीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 से कोई भी सूचना/स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम पीआईबी की वेबसाइट www.pib.nic.in और यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी देख सकते हैं।