स्वतंत्र आवाज़
word map

उच्च शिक्षा की सुविधाएं बढ़ाई जाएं-निशंक

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम का दीक्षांत समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

दीक्षांत समारोह-Convocation

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के अष्टम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि आज विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों में सर्वाधिक संख्या भारतीयों की है और विदेशों में अध्यापनरत व्यक्तियों में भी भारतीय शिक्षकों की बड़ी संख्या है जिससे ज्ञात होता है कि हमारे देश में उच्च शिक्षा की अवस्थापना सुविधाओं को और विकसित किये जाने की आवश्यकता है, जिससे हमारे छात्र और शिक्षक विदेश जाने की बजाय अपने देश में ही रहें।

मुख्यमंत्री ने समारोह के विशिष्ट अतिथि और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां के पर्वतीय क्षेत्रों मे सस्ती घरेलू गैस उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते औद्योगीकरण और जल विद्युत परियोजनाओं पर लगी रोक को देखते हुए केंद्र सरकार को गैस आधारित पावर प्लांटो के लिए अधिक से अधिक गैस मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में वैकल्पिक ऊर्जा की दिशा में विश्व स्तरीय शोध को प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। दिन प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थो की उपलब्धता दुर्लभ हो रही है और पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे सस्ती एवं टिकाऊ वैकल्पिक ऊर्जा की तलाश करना बेहद आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि भारत में पेट्रोलियम और ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर अवसर हैं। यद्यपि भारत में बड़े पैमाने पर कच्चे तेल का आयात किया जाता है, परंतु इसके बाद भी यहां से गत वर्ष 40 बिलियन डॉलर मूल्य के 50 मिलियन टन पेट्रोलियम पदार्थो का निर्यात किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत में रिफाइनरी उद्योग में अभूतपूर्व क्रांति आयी है, ऊर्जा अब एक सामरिक महत्व की वस्तु हो गई है। मुख्यमंत्री की मांग पर जयपाल रेड्डी ने कहा कि वे उत्तराखंड जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में घरेलू गैस के कनेक्शन बढ़ाएंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पराग दीवान ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से लोगों को अवगत कराया। दीक्षांत समारोह में कुल 980 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिसमें 560 स्नातकोत्तर और 420 स्नातक विद्यार्थी थे। विशाल गोयल, अजीत के चांडी को सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर छात्र और परिधि गुप्ता और ए दीपिका प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ स्नातक छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय ने श्रीकृष्णामूर्ति वेंकटरमन प्रसिद्ध रसायन विज्ञानी को मानद उपाधि से अलंकृत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एसजे चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]