स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-जर्मन नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग करेंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

डॉ फारूख अब्‍दुल्‍ला-कैथरीना रिचे/kathe-rina reiche-dr farooq abdullah

नई दिल्ली। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूख अब्‍दुल्‍ला ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जर्मनी के प्रयासों की सराहना की है और दोनों देशों के बीच इस दिशा में ज्‍यादा सहयोग की आवश्‍यकता पर बल दिया है। डॉ अब्‍दुल्‍ला मंगलवार को जर्मनी के पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण और परमाणु सुरक्षा के मामलों की संसदीय राज्‍य सचिव कैथरीना रिचे से बात कर रहे थे।

कैथरीना रिचे जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल के नेतृत्‍व में भारत आए शिष्‍टमंडल की सदस्‍य हैं। अपने कार्यालय में रीचे का स्‍वागत करते हुए डॉ अब्‍दुल्‍ला ने जर्मनी में घरों की छतों पर व्‍यापक रूप से लगी सौर ऊर्जा प्रणाली की सराहना की। उन्‍होंने ग्रामीण भारत में बिजली की कमी और ऊर्जा तक पहुंच की समस्‍या और इस समस्‍या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों, प्रौद्योगिकियों और श्रम शक्ति के विकास के क्षेत्र में ज्‍यादा सहयोग की असीम संभावना है। कैथरीना रिचे ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के प्रयासों की सराहना की और जर्मनी में अंतर-सौर फोटोवोल्‍टेइक मेले में डॉ अब्‍दुल्‍ला का स्‍वागत किया, जो 8 जून 2011 को होने वाला है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]