स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि वह अफगान सुरक्षा बलों की क्षमता को बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है। भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल अब्दुल रहीम वारदेक से हुई मुलाकात के दौरान यह प्रतिबद्धता जताई।
करीब एक घंटे की प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के दौरान एंटनी ने कहा कि अफगान के लोगों का एक अभिन्न मित्र होने के नाते भारत, अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास प्रयासों में सहायता के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने अफगान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल अफगान सेनाओं की मजबूती में भी पूर्ण सहयोग का विश्वास जताया। दोनों पक्षों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि क्षेत्र में व्याप्त आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा बना हुआ है और शांति और विकास के हित में ऐसे संगठनों को मदद बंद की जाए।
एंटनी के आमंत्रण पर तीन दिन की भारत यात्रा पर आए अफगान रक्षा मंत्री जनरल वारदेक ने भारत सरकार और लोगों की मित्रता और सहायता के लिए अफगान सरकार और वहां के लोगों की ओर से अपनी शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व वारदेक ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धा सुमन के तौर पर पुष्पमाला अर्पित की। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जनरल वारदेक ने इससे पूर्व 2008 में भारत की यात्रा की थी। अफगान सेना के प्रमुख, जनरल मोहम्मद करीमी पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत की यात्रा पर आए थे।