स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सत्र 2011-12 में गायन, वादन और नृत्य बीपीए एवं एमपीए कक्षाओं में प्रवेश के आवेदन-पत्र का मूल्य 200 रूपए और अन्य पाठ्यक्रम प्रवेशिका, परिचय, प्रबुद्ध और पारंगत के आवेदन पत्र का मूल्य 150 रूपए है। कुलपति प्रोफेसर श्रुति सडोलीकर काटकर ने बताया कि गायन में शास्त्रीय गायन, स्वरवाद्य में सितार, सरोद, गिटार, वायलिन, सारंगी, बांसुरी तालवाद्य में तबला एवं पखावज और नृत्य में कथक नृत्य, भरतनाट्यम एवं मणिपुरी नृत्य की कक्षाओं के अतिरिक्त विशिष्ठ पाठ्यक्रम में उपशास्त्रीय गायन (ठुमरी, दादरा) सुगम संगीत, हारमोनियम और लोकनृत्य में द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश फार्म 20 जून 2011 तक प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं और विलंब शुल्क 100 रूपए के साथ आवेदन पत्र प्राप्त और जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2011 है। आवेदन पत्र कार्यालय से अपरान्ह 1 बजे से सायं 5 बजे के मध्य किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम 7 जुलाई 2011 को इस समविश्वविद्यालय के सूचना पट पर लगा होगा।