स्वतंत्र आवाज़
word map

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सूचना अभियान संपंन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सांस्कृतिक कार्यक्रम-cultural event

द्वाराहाट। प्रदेश में अब सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में यह व्यवस्था की गई है कि अब गरीबी रेखा से ऊपर वाली गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती होने पर दवा एवं भोजन समेत सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में विगत 3 दिन से चल रहे भारत निर्माण जनसूचना अभियान के समापन सत्र में अल्मोडा़ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरएस शाही ने बताया कि अस्पताल में कम से कम 48 घंटे तक भर्ती रहने वाली प्रसूता को घर छोड़ने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग करेगा। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अगर जच्चा और बच्चा में से कोई भी 30 दिन के अंदर बीमार हो कर फिर अस्पताल आता है तो उसका इलाज भी नि:शुल्क किया जाएगा।

द्वाराहाट विकास खंड के सर्व शिक्षा समन्वयक युगल मठपाल ने भी शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की चर्चा करते हुए बताया कि अब सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी छोटी कक्षाओं में 25 प्रतिशत स्थान समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान के तहत द्वाराहाट विकास खंड सहित अल्मोड़ा जिले में लगभग शत-प्रतिशत बच्चों के नाम स्कूलों में दर्ज हो गए हैं। जिन्हें स्कूली शिक्षा नहीं मिल रही है, उनमें से ज्यादातर विशेष जरूरत वाले बच्चे हैं, जिन्हें घर पर ही जीवन यापन का कौशल सिखाया जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में हर एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर की दूरी पर आठवीं तक का विद्यालय खोलने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। गांवों में नए विद्यालय बनाने, पुरानों की मरम्मत, उनमें शौचालय जैसी सुविधाएं जोड़ने का कार्य ग्राम प्रधानों की देखरेख में किया जा रहा है। इस काम के लिए ग्राम शिक्षा समितियों का गठन किया गया है। शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गुप्ता ने भी केंद्र सरकार की मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी दी।

द्वाराहाट बाजार से राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट तक 700 मीटर दूरी तक सर्व शिक्षा रैली निकाली गई, जिसमें बच्चे हाथों में तख्तियां लिए सबको शिक्षा देने के बारे में नारे लगा रहे थे। एक प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया। सूचना अभियान में प्रदर्शनी खंड में भाग लेने वाले करीब 2 दर्जन विभागों को सम्मानित किया गया और आकर्षक स्टॉलों को पुरस्कृत किया गया। स्वजल परियोजना, अल्मोड़ा के स्टॉल को प्रथम और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, अल्मोड़ा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। द्वाराहाट के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और सर्व शिक्षा अभियान दोनों को तृतीय पुरस्कार मिला। जनसूचना अभियान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपंन हुआ। इसे पत्र सूचना ब्यूरो देहरादून ने आयोजित किया था जिसमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न प्रचार माध्यमों और केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]