स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक समारोह में तकनीकी के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2010 के डीआरडीओ पुरस्कारों का वितरण किया। डीआरडीओ पुरस्कारों की 11 श्रेणियां हैं, जिनके लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों/दलों को उनके असाधारण योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष पुरस्कार दिया जाता है। डीआरडीओ से विकसित प्रौद्योगिकियों को सशस्त्र दलों के लिए उत्पादों/तंत्रों/प्रक्रियाओं में रूपांतरित करने के लिए इन प्रौद्योगिकियों को उत्पादन एजेंसियों को आत्मसात करना पड़ता है। डीआरडीओ प्रौद्योगिकियों के उत्पादन में रूपांतरण से संबंधित उत्पादन एजेंसियों को उनके बेहतरीन सहयोग के लिए रक्षा प्रौद्योगिकी अंगीकरण पुरस्कार दिए जाते हैं। एक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने में प्रयोगशाला की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए डीआरडीओ के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान प्रयोगशाला के लिए वर्ष 2010 की टाइटेनियम ट्रॉफी की डीएल जोधपुर को दी गई। तरल रॉकेट इंजनों के विकास के लिए और प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संबंधी पहलों की बहुआयामी श्रृंखला के लिए हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) के एयर कोमोडोर आर गोपालास्वामी (अवकाश प्राप्त) को वर्ष 2010 के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।