स्वतंत्र आवाज़
word map

नागरिक विमानन सुरक्षा की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। हेलीकॉप्‍टर और आम विमान संचालन से जुड़े क्षेत्रों में हुई हाल की दुर्घटनाओं के चलते 30 मई 2011 को परिषद की एक बैठक में विनियामक और प्रक्रियात्मक व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए उठाए गये कदमों की समीक्षा की गई और हेलीकॉप्‍टर और विमानन से जुड़े क्षेत्रों में और आगे की कार्यवाहियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

एयर लाइनों की उपलब्‍ध विशिष्‍ट क्षमताओं में सहक्रियात्‍मकता के माध्‍यम से विमानन सुरक्षा के वातावरण को सशक्‍त बनाने, उड़ान क्षमता, हवाई अड्डा, विमान इंजीनियरी और मानव कार्य कुशलता को सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से 28 मई 2010 को शहरी विमानन सुरक्षा सलाहकार परिषद का गठन किया गया था। परिषद के विशिष्‍ट आमंत्रितों में एफएए, आईसीएओ, आईएटीए, एयरबस बोइंग और बंबारडियर इत्‍यादि शामिल हैं।

बैठक में कठोर विनियामक अनुपालन, चौकसी का स्‍तर बढ़ाने, विनियामक व्‍यवस्‍था को सशक्‍त बनाने और स्‍वतंत्र दुर्घटना जांच व्‍यवस्‍था की स्‍थापना पर ध्‍यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा मौसम संबंधी और पक्षियों के टकराव से होने वाली विमान दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की गयी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]