स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। भारतीय रिज़र्व बैंक के उप महाप्रबंधक राजीव द्विवेदी ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक आम जनता को लगातार आगाह कर रहा है, कि वह फर्जी, सस्ते या दुगने धन की पेशकश, फर्जी लाटरी के इनाम संबंधी मामलों से बचे। इन मामलों में धोखाधड़ी में शामिल लोग, आम जनता को पत्र, ई-मेल, मोबाइल से फोन या एसएमएस आदि के माध्यम से विदेश से धन प्राप्त होने की लुभावनी पेशकश करते हैं। कुछ मामलों में यह पेशकश ऐसे लेटर हैड, वेबसाइट पर की जाती है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों से मिलते जुलते होते हैं। कई बार इन पेशकशों में इन संस्थानों के उच्च अधिकारियों के नाम का जाली प्रयोग होता है। साथ ही इन पेशकशों में उच्च अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर भी होते हैं। धोखाधड़ी में सम्मिलित लोग, जनता को विभिन्न बैंक खातों में प्रोसेसिंग फीस, ट्रांजेक्शन फीस, टैक्स क्लेरेंस चार्ज, कनवर्सन चार्ज और क्लेरिंग फीस के रूप में जमा करने को कहते हैं। इस प्रकार कोई भी राशि जनता द्वारा जमा किए जाने पर निकाल ली जाती है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक विभिन्न माध्यमों यथा वेबसाइट, टेलीविजन, एसएमएस, विज्ञापनों, प्रेस विज्ञप्तियों के जरिए जनता को इन फर्जी प्रलोभनों से बचने की लगातार सलाह दे रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक के इस प्रयास में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें।