स्वतंत्र आवाज़
word map

बसपा सरकार में शिक्षा महंगी-मुलायम

हाईस्कूल टॉपर आकाश यादव को इनाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुलायम और आकाश-mulayam and akash

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि बसपा सरकार ने फीस बढ़ाकर शिक्षा मंहगी कर दी है जिससे गरीब, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े परिवारों के उच्च शिक्षा पाने में रूकावटें पैदा हो रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर आकाश यादव को सपा मुख्यालय पर आशीर्वाद देते हुए मुलायम सिंह यादव ने यह बात कही। आकाश यादव ने इस परीक्षा में सर्वाधिक 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। फैजाबाद के एसएस बी इंटर कॉलेज के इस 14 वर्षीय मेधावी छात्र को मुलायम सिंह यादव ने प्रोत्साहन स्वरूप 50 हज़ार रूपए की पुरस्कार राशि देते हुए उसे भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। मुलायम सिंह यादव ने आकाश यादव से कहा कि अब उसे आगे की पढ़ाई में और ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि उसकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय योजना आयोग ने समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की थी। सर्वशिक्षा अभियान में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर रहा था। बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कन्या विद्याधन योजना शुरू की गई थी। कक्षा 1 से 8 तक सभी बच्चों को निःशुल्क किताबें और 29 हजार से अधिक बालिकाओं को यूनीफार्म उपलब्ध कराई गई थी। शिक्षण शुल्क में कमी की गई थी। उर्दू की शिक्षा की सुविधा बढ़ाई गई थी। प्रतिदिन 40 विद्यालय भवनों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया था। समाजवादी पार्टी का नारा है- 'खुला दाखिला, सस्ती शिक्षा, लोकतंत्र की यही परीक्षा' मगर बसपा सरकार ने शिक्षा को मजाक बना दिया है।

आकाश यादव के साथ उसके पिता राम कुमार यादव, बहन दीक्षा एवं दिव्या, माता लालमणि यादव और भाई अरविंद यादव ने भी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की और आशीर्वाद एवं प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फैजाबाद अयोध्या के युवा नेता एवं प्रत्याशी पवन पांडेय एवं रामभवन यादव, सभासद भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]