स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में रोजगार के अवसर-निशंक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

चैंबर ऑफ कॉमर्स-chamber of commerce

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पैसफिक होटल के सभागार में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की उत्तराखंड स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में आयुर्वेद, जड़ी बूटी और पर्यटन ऐसे महत्वपूर्ण सेक्टर हैं, जहां अवस्थापना सुविधाओं का विकास कर रोजगार सृजन में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसको और विकसित और निवेश करने पर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास का लाभ तभी है जब समाज के सभी क्षेत्रों को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिले। औद्योगिक विकास की श्रेणी में उत्तराखंड उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर है। यहां ऑटो मोबाइल और फार्मा उद्योग एक बड़े हब के रूप में विकसित हो रहा है।

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सलिल भंडारी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में नये रास्तों और नई तकनीकों पर विचार करना पड़ेगा। उपलब्ध मानव संसाधन की योग्यता में भी प्रशिक्षण के माध्यम से वृद्धि करनी होगी। सह आयोजक ए सैप मीडिया समूह के संपादक एवं मुख्य कार्यकारी विजय पडोडी ने कहा कि उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के माध्यम से अवस्थापना क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा वर्तमान समय की आवश्यकता है और उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजना के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन की बड़ी सम्भावनाएं हैं। कार्यक्रम में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, आमंत्रित विशेषज्ञ एवं अतिथि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]