स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। देश में वर्तमान डाक प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और सुधार के लिए 11वीं पंचवर्षीय योजना में एक परियोजना शामिल की जाएगी। डाक विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय डाक प्रणाली के अनुसार डाक प्रेषण में इस सुधार का निर्णय लिया है। डाक विभाग की मेल नेटवर्क अनुकूलन परियोजना पर संचार एवं सूचना मंत्रालय से जुड़ी सलाहकार समिति की बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने यह जानकारी दी।
खंडित डाक नेटवर्क, कामकाज के दोहराव, डाक प्रारूप में परिवर्तन, रेल और सड़क परिवहन में विकास, ग्राहकों की मांगों और प्रौद्योगिकी के प्रवर्तन के कारण डाक नेटवर्क में सुधार की आवश्यकता अनुभव की गई। इस परियोजना का उद्देश्य सभी देशों में डाक प्रणाली में सुधार और उसका एकीकरण करके डाक प्रणाली को बेहतर बनाना है। इसके अलावा, डाक प्रक्रिया के लिए उचित प्रौद्यागिकी की पहचान, मूल्यांकन और उसका कार्यान्वयन करना, डाक वितरण प्रणाली में सुधार करना और की परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स के माध्यम से प्रभावी प्रदर्शन प्रबंधन व्यवस्था को लागू करना है।
प्रथम चरण में स्पीड पोस्ट और अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा को लिया जाएगा और बाद के अन्य चरणों में अन्य सभी डाक सेवाओं पर कार्य किया जाएगा। नए स्पीड पोस्ट डाक नेटवर्क के अंतर्गत पूरे देश में 89 सॉर्टिंग हब और 68 इंटरा-सर्कल हब बनाए गए हैं। बैठक में भाग लेने वाले समिति के सदस्यों ने ग्रामीण जनसंख्या और युवकों के लिए डाकघरों की आवश्यकता और महत्व और जनता की मांग पर नए डाकघर खोलने की आवश्यकता पर बल दिया।