स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
पंचकुला। नेशनल राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन अभियान के अंतर्गत ब्रिगेड मुख्यालय में वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पंचकुला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान जसविंदर मिगलानी ने बताया कि कर्नाटक राज्य में आयोजित स्पीड स्केटिंग मैराथन में पंचकुला के 6 बच्चों ने भाग लेकर 31 घंटों में 720 किलोमीटर की दूरी तय करके विश्व रिकार्ड बनाया, उनकी इस उपलब्धि पर इन खिलाडियों के नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में भी शामिल किये गए हैं। मिगलानी ने जानकारी दी कि पंचकुला रोलर टाइगर अकादमी के कोच चंदर सिंगला सहित रेखांश रामपाल शर्मा, अंशुल सूद, अनुज सूद, अनिश सूद, शुभम अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल को ब्रिगेड की तरफ से प्रशंसा पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित हरियाणा राज्य प्रधान विक्रम सिंह गोयल ने कहा कि पंचकुला क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन खिलाड़ियों ने जो लक्ष्य प्राप्त किया है वह गौरवपूर्ण है। लोगों की आकांक्षाएं बढ़ जाने के बाद उनकी चुनौती और भी बढ़ जाती है। विक्रम ने इन खिलाड़ियों के कोच को विशेष रूप से बधाई दी। पंचकुला जिला मुख्य सलाहकार तरसेम गर्ग ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि पंचकुला और हरियाणा राज्य का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले इन बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन से सम्मानित करवाने के लिए भी राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा। इस अवसर पर परविंदर मिगलानी, राहुल चौधरी, ध्रुव सिंगला, राजकुमार, सुनील और मयंक गोयल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।