स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत के केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्राग में चेक गणराज्य के व्यापार एवं उद्योग मंत्री मार्टिन कोकोरेक से मिला। इस मुलाकात का उद्देश्य कोयला क्षेत्र में दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग की संभावनाएं तलाश करना था। इसमें कोयला खनन, लिग्नाइट खनन और साफ कोयला तकनीक के साथ कोयला खान मिथेन निष्कर्षण, भूमिगत कोयला गैसीकरण शामिल हैं। चेक उद्योग मंत्री ने भारत में कोयला खनन में सहयोग पर अपने देश की इच्छा व्यक्त की। इससे पहले चेक व्यापार एवं उद्योग संघ के साथ एक बैठक हुई। श्रीप्रकाश जायसवाल ने संगठन को संबोधित किया और चेक कंपनियों को भारतीय कोयला क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मंत्रालयी प्रतिनिधि मंडल में कोयला मंत्रालय के विशेष सचिव, कोल इंडिया लिमिटेड और निवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएमडी और कोल मंत्रालय के निदेशक (तकनीकी) शामिल थे।